4 लाख रुपए का गेहूं बेचकर मुंशी फरार, व्यापारी ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला

munshi absconding after selling wheat worth rs 4 lakh

गेहूं फसल की खरीद व बेचने का काम करने वाले एक व्यक्ति का मुंशी गेहूं की खरीद के 415500 रुपए की नकद राशि लेकर फरार हो गया है। इसकी शिकायत गेहूं के व्यापारी राजेंद्र प्रसाद निवासी कीरतपुर जिला रोपड़ (पंजाब) निवासी ने बरमाणा पुलिस थाना में कर दी है।

बिलासपुर : गेहूं फसल की खरीद व बेचने का काम करने वाले एक व्यक्ति का मुंशी गेहूं की खरीद के 415500 रुपए की नकद राशि लेकर फरार हो गया है। इसकी शिकायत गेहूं के व्यापारी राजेंद्र प्रसाद निवासी कीरतपुर जिला रोपड़ (पंजाब) निवासी ने बरमाणा पुलिस थाना में कर दी है। अपनी शिकायत में उसने बताया कि ट्रक में कीरतपुर से गेहूं लाद कर शोघी (शिमला) भेजा। इस ट्रक में झारखंड निवासी उसका मुंशी भी गेहूं बेचने के लिए गया। गत 19 सितम्बर को ट्रक ने शोघी में गेहूं उतार दी व गेहूं की कीमत के 415500 रुपए उसके मुंशी ने शोघी से प्राप्त कर लिए। ट्रक में ही मुंशी बरमाणा आ गया व 20 सितम्बर को मुंशी बरमाणा से पैसे लेकर कीरतपुर चला लेकिन जब वह 23 सितम्बर तक कीरतपुर नहीं पहुंचा तो उसने अपनी शिकायत पुलिस थाना बरमाणा में दे दी।

गेहूं के व्यापारी ने बताया कि उसके मुंशी का फोन बंद ही आ रहा है। उसके मुंशी के 2 रिश्तेदार कीरतपुर में भी काम करते हैं। कॉल डिटेल के आधार पर गेहूं व्यापारी ने अपना विश्वास जताया कि उसके मुंशी ने इन दोनों रिश्तेदारों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रचा। इसी षड्यंत्र के तहत उसका मुंशी उसके 415500 रुपए की राशि लेकर फरार हो गया है। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि गत 7 अक्तूबर को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है व पुलिस छानबीन जुट चुकी है।