धर्म परिवर्तन न करने पर हत्या: जेल जाएगा सूफियान, पुलिस ने दाहिने पैर में मारी थी गोली, इस तरह हुआ गिरफ्तार

दुबग्गा की डूडा कॉलोनी निवासी निधि गुप्ता (19) को चार मंजिला छत से फेंककर हत्या करने का आरोपी सूफियान पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूफियान पर 25 हजार रुपये का इनाम था।

डीसीपी पश्चिम एस चन्नप्पा के मुताबिक शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि सूफियान दुबग्गा के पावर हाउस चौराहे के पास स्थित जॉगर्स पार्क के आसपास देखा गया है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू की। यह देख सूफियान पार्क के पास खाली मैदान की झाड़ियों में छिप गया।

पुलिस जैसे ही नजदीक पहुंची उसने तमंचे से फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में उसने जुर्म कुबूल लिया है। ठीक होने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। सूफियान से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए।

Sufiyan injured in police encounter in Lucknow.

2 of 5

धर्म परिवर्तन कर शादी का बना रहा था दबाव
पुलिस के मुताबिक दुबग्गा की डूडा कॉलोनी में रहने वाला सूफियान ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज का है। उसकी निधि से दोस्ती थी। सूफियान उससे एकतरफा प्यार करता था। वह निधि पर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिसमें उसका परिवार भी शामिल था। इसे लेकर दोनों परिवारों में मंगलवार रात  विवाद हुआ। इसी दौरान निधि भागकर छत पर गई। पीछा करते हुए सूफियान भी चौथी मंजिल पर पहुंच गया।
विज्ञापन
Sufiyan injured in police encounter in Lucknow.

3 of 5

आरोप है कि उसने निधि को चौथी मंजिल से फेंक दिया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद से सूफियान फरार था। उधर, हत्याकांड को लेकर सामाजिक संगठनों ने बृहस्पतिवार को कैंडिल मार्च निकाला था। शुक्रवार को हजरतगंज में बजरंग दल ने प्रदर्शन किया।
Sufiyan injured in police encounter in Lucknow.

4 of 5

पुलिस की 23 टीमें लगी थीं तलाश में
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक सूफियान की तलाश में पहले दिन से पुलिस की पांच टीमें लगी थीं। दूसरे दिन इनकी संख्या नौ कर दी गई। 11 पॉलीगान टीमों को भी लगाया गया। तीन टीमें राजस्थान, दिल्ली व एनसीआर भी भेजी गईं, जहां सूफियान के रिश्तेदार रहते हैं। इनके बारे में पुलिस की हिरासत में आए सूफियान के पिता राजू व भाई महफूज ने बताया था।
Sufiyan injured in police encounter in Lucknow.

5 of 5

निधि गुप्ता के घर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर शुक्रवार शाम निधि गुप्ता के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दिलाई जाएगी। उन्होंने मृतका का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाने की बात कही। यह भी कहा कि कॉलोनी में सत्यापन करवाकर अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।