हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में मर्डर का मामला सामने आया है. हत्या के बाद से आरोपी फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. शिमला के रोहड़ू उपमंडल के मचौती में यह मर्डर हुआ है. आरोपी अपने ही साथी की हत्या कर मौके से फरार हो गया. घटनास्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, शिमला के रोहड़ू निवासी सुरेंद्र ठाकुर ने मचौती में अपने मकान का कमरा बिहार के पहाड़पुर (पूर्वी चंपारण) निवासी गोविंद को किराये पर दिया था. इस कमरे में आरोपी ने अपने साथी बिहार के पहाड़पुर (पूर्वी चंपारण) निवासी बिलटू महंतो के साथ रहता था. बिलटू महंतो रोहड़ू में ही मिस्त्री का काम करता था. गोविंद ने अपने साथ बिलटू की हत्या कर दी और फरार हो गया.
कैसे हुआ खुलासा
दरअसल, गुरुवार सुबह मकान मालिक सुरेंद्र ठाकुर की पत्नी ने कमरे में कंबल में लिपटा व्यक्ति का शव देखा तो पुलिस सूचना को दी. शव की शिनाख्त बिलटू के भाई शंभू महंतो ने की. मृतक के सिर और शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गोविंद की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी हत्या करने के बाद शव को वहीं छोड़ कर और कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया है.