संगीत की कोई भाषा नहीं होती, ये अपने आप में ही एक भाषा है. संगीत की ताकत का बेहद खूबसूरत उदाहरण भारतीय रेल में देखने को मिला. एक 8 साल के बच्चे ने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की ऐसी प्रस्तुति दी की सभी लोग झूम उठे.
बच्चे ने किया ट्रेन में क्लासिकल कॉन्सर्ट
संगीत की ताकत का एक नायाब नमूना देखने को मिला. एक छोटा सा बच्चा ट्रेन की अपर बर्थ पर बैठ गया और की प्रस्तुति देने लगा. उसे देखने के लिए सभी लोग खड़े हो गए. बच्चे ने जैसे ही गाना शुरू किया, यात्री अपनी सीट से उठकर खड़े हो गए और बच्चे के सामने पहुंच गए. जैसा की अमूमन होता है सभी के फ़ोन निकल गए. इस बार लोगों ने सिर्फ़ वीडियो नहीं बनाया बल्कि बच्चे के साथ गाने भी लगे. लोगों ने न सिर्फ़ बच्चे की प्रतिभा की सराहना की बल्कि उसका साथ भी दिया.
वायरल हो रहा है वीडियो
ट्विटर पर @VarierSangitha नामक यूज़र ने प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. संगीता ने बताया कि बच्चे का नाम सूर्य नारायण है और वो चेन्नई, तमिलनाडु का रहने वाला है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सूर्य नारायाण की उम्र सिर्फ़ 8 साल है. संगीता के कैप्शन के अनुसार, ये यात्री वाराणसी में काशी तमिल सगंमम से लौट रहे थे.
प्यारे से वीडियो को 1.2 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है. इस पर 2 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
लोगों की प्रतिक्रिया
सूर्य नारायण के वीडियो ने ट्विटर जनता का दिल जीत लिया. यूज़र्स ने वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. किसी ने बच्चे के संस्कारों की तारीफ़ की तो किसी ने शास्त्रीय संगीत के ज्ञान की. कुछ यूज़र्स ने ये भी कहा कि बच्चे की आवाज़ उनके रूह तक पहुंची लेकिन उन्हें भाषा समझ नहीं आई.