सोलन में मंदिर गुरूद्वारे सशर्त खुल चुके हैं लेकिन अभी तक सोलन की एकमात्र मस्जिद नहीं खुली है | मस्जिद के बाहर बड़ा ताला लगाया गया है जो कभी कभी खोला जाता है | मस्जिद बंद होने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोग बेहद खफा नज़र आ रहे है | उनका कहना है कि जब भारत वर्ष में सभी धार्मिक स्थल खुल चुके है तो सोलन की जामा मस्जिद को भी सशर्त खोला जाना चाहिए | इस मौके पर मुस्लिम एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह और उनके समुदाय के साथी नमाज़ पढ़ना चाहते है लेकिन मस्जिद बंद होने के कारण वह यह नहीं कर पा रहे है |
मुस्लिम एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि मस्जिदें सब खुल रही है और शर्तों नियमों के अनुसार खुल रही है | लेकिन सोलन की जामा मस्जिद को न जाने क्यों सभी के लिए खोला नहीं जा रहा है | आने वाले समय में कुछ दिनों के बाद मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा पर्व आने वाला है | जिसे सभी मुस्लिम धूम धाम से मनाते है | इस लिए मस्जिद को जल्द खोला जाना चाहिए अगर मस्जिद को समय रहते नहीं खोला गया तो वह इसको लेकर उपायुक्त सोलन और प्रदेश के मुख्यमंत्री तक जाएंगे |