AIMIM Hyderabad Rally Latest News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान पर कि भारत में धार्मिक असंतुलन है, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि चिंता मत करिए, मुस्लिम आबादी नहीं बढ़ रही है, बल्कि कम हो रही है। हम सबसे ज्यादा कंडोम का उपयोग कर रहे हैं।
हैदराबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने दावा किया है कि देश में मुसलमानों की आबादी गिर रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चिंता मत करो। मुस्लिम आबादी नहीं बढ़ रही है, बल्कि गिर रही है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा कंडोम (Condom) का उपयोग मुसलमान कर रहे हैं और मोहन भागवत को आंकड़े सामने रखकर बात करनी चाहिए। दरअसल आरएसएस प्रमुख ने बीते दिनों एक बयान में कहा था कि भारत में धार्मिक असंतुलन है। ओवैसी के ताजा बयान को उसी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
हैदराबाद में आयोजित रैली में एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत कहते हैं कि देश में मजहबी असंतुल हो रहा है। ऐसे में आबादी पर सोचना पड़ेगा। टोटल फर्टिलिटी रेट (TFR) दो फीसदी है। ओवैसी ने कहा कि देश में मुस्लिमों की प्रजनन दर में कमी आई है। भागवत से पूछना चाहते हूं कि 2000 से 2019 तक 90 लाख हिंदू बहनों की संतानें गायब हैं। अंग्रेजी में इसे फीमेल फेटिसाइड (कन्या भ्रूण हत्या) बोलते हैं। भागवत इस पर क्यों नहीं बोलते?