मुजफ्फरनगर के ‘मोहम्मद अहमद’ पर‍िवार की हुई ह‍िन्‍दू धर्म में वापसी और अब बना सैनी, जानें पूरी कहानी


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में बुधवार को एक परिवार के 5 सदस्यों ने पहुंच कर हिंदू धर्म में वापसी की. फोटो - न्‍यूज 18

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में बुधवार को एक परिवार के 5 सदस्यों ने पहुंच कर हिंदू धर्म में वापसी की.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में बुधवार को एक परिवार के 5 सदस्यों ने पहुंच कर हिंदू धर्म में वापसी की. इस परिवार के सभी पांचों सदस्यों को शुद्धि यज्ञ कर मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में वापसी कराई गई, जिसके बाद अब इस परिवार के सदस्य अहमद से संदीप सैनी, मुस्कान बानी से पूजा सैनी, अरमान से हिमांशु सैनी, सानिया से सीमा सैनी और आलिया से बनी जहान्वी सैनी ने हिंदू धर्म में वापसी करने के बाद इस परिवार के पांचों सदस्य अब बेहद खुश है.

दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर के बघरा ब्लॉक क्षेत्र स्थित योग साधना यशवीर आश्रम का है. जहां पर स्वामी यशवीर महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 8 साल पूर्व बिजनौर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. जिन्होंने आश्रम पहुंचकर दोबारा से मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी की है. आश्रम में परिवार के सभी सदस्यों को शुद्धि यज्ञ करा कर मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में वापसी कराई गई, जिसमें मोहम्मद अहमद अब संदीप सैनी बने मुस्कान बनी पूजा ,अरमान बने हिमांशु, सानिया बनी सीमा और आलिया बनी जाह्नवी बने. जिन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है परिवार के सदस्यों का कहना है कि मुस्लिम धर्मगुरुओं के बहकावे में आकर लगभग 8 साल पहले इन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था मगर भाजपा की सरकार आने के बाद इन्होंने दोबारा हिंदू धर्म अपनाया है.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जहां स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया क‍ि घर वापसी की है. यह पर‍िवार बिजनौर का रहने वाला है और यह सैनी समाज से हैं. 8 से 10 साल पहले इनको हिंदू से मुसलमान बना लिया. वहां रहने के पश्चात इनको वास्‍तव‍िकता का पता लगा और फिर इनको पश्चाताप हुआ उन्‍होंने कहा कि हम तो अपने हिंदू धर्म में बहुत अच्छे थे. तो फिर इन्होंने पुणे अपने हिंदू धर्म में आने का मन बना लिया और आज आश्रम में आए शुद्धि यज्ञ के द्वारा इनको शुद्ध किया गया और इनके मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू नाम रखे गए.

जिसका नाम मोहम्मद अहमद था अब उसका नाम संदीप सैनी हो गया और जिसका नाम मुस्कान था उसका नाम कुमारी पूजा सैनी हो गया अरमान का नाम हिमांशु सैनी और सानिया का नाम सीमा सैनी हो गया और आलिया का नाम जाह्नवी सैनी कर दिया गया. यह एक परिवार के 5 सदस्य हैं आज जो हिंदू धर्म में दीक्षित हो गए.

वही मुस्लिम धर्म से हिन्दू धर्म में वापसी करने वाले इस परिवार के मुखिया मोहम्मद अहमद से संदीप सैनी बने व्यक्ति ने बताया की पहले मेरा नाम मोहम्मद अहमद था अब मेरा नाम संदीप सैनी है. 8-9 साल पहले मैं बहकावे में आकर मुसलमान बन गया था. हमने बिजनौर में मुलाकात की थी और मेरे परिवार में 5 सदस्यों को हिंदू धर्म में आकर बहुत अच्छा लग रहा है.