‘मेरा जीवन खुली किताब’, पत्नी के घरेलू हिंसा के आरोपों पर बोले कांग्रेस MLA विक्रमादित्य सिंह

शिमला/दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह पर उनकी पत्नी सुदर्शना सिंह ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह, बहन के अलावा अन्य परिजनों पर भी पत्नी ने प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. बुधवार को राजस्थान के उदयपुर कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है.

अपना माता के साथ दिल्ली पहुंचे विक्रमादित्य सिंह न्यूज18 से बातचीत की और पूरे मामलो पर जवाब दिया. विक्रमादित्य सिंह कहा कि यह मेरा फैमिली मैटर है. उदयपुर के कोर्ट में चल रहा है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इस पर टीका-टिप्पणी नहीं करूंगा, जो भी रिप्लाई देना होगा, मैं कोर्ट में जवाब दूंगा.
गैरजमानती वारंट पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इसमें जो वारंट की बात है, मैंने अपने वकील से बात की है. यह एक सिविल मैटर है. सिविल मैटर में नॉन बेलेबल वारंट की बात होती ही नहीं है. कोर्ट ने भी यह बात मानी है और ऐसा कुछ भी नहीं है. साथ ही बोले कि यह कोई राजनीतिक मसला नहीं है. सब लोगों के परिवार में कभी ना कभी कोई बात आ जाती है. मेरा जीवन खुली किताब है. लोग मेरे काम करने के तरीके और जीवन शैली को जानते हैं.

इसके पीछे बहुत सारी ताकतें- विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल में मौजूद समय में कैबिनेट गठन को लेकर खींचतान चल रही है और विक्रमादित्य कैबिनेट मंत्री बनने की रेस में हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि इस समय यह खबर आना और इसे पेश करना, इसके पीछे बहुत सारी ताकतें हो सकती हैं. यह परिवार का मामला है. साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी दिल्ली आ रहे हैं. तमाम लोग आलाकमान से मिलेंगे. भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होना है. 15 दिसंबर को डिनर भी होगा, जिसमें तमाम लोग मौजूद रहेंगे. मंत्रीमंडल में किस को क्या पद मिलता है, आलाकमान तय करेगा.

क्या है पूरा मामला
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना सिंह चंडावत ने पति और परिजनों पर उदयपुर (राजस्थान) कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. 17 अक्तूबर 2022 को यह शिकायत दी गई थी. विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता, ननदोई अंगद सिंह और चंडीगढ़ की एक युवती पर आरोप लगाए गए हैं. सभी प्रतिवादियों को उदयपुर कोर्ट में बुधवार (14 दिंसबर) को पेश होने के आदेश दिए गए हैं. सुदर्शना ने विक्रमादित्य सिंह से अलग मकान और 5 लाख रुपये प्रति माह गुजारा राशि मांगी है.  विक्रमादित्य सिंह की शादी मार्च 2019 में मेवाड़ राजवंश की राजकुमारी सुदर्शन चुंडावत से हुई थी. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के 6 बार के सीएम रहे वीरभद्र सिंह के बेटे हैं और दूसरी बार विधायक चुनकर आए हैं.