पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती असानी तूफान बड़े पैमाने पर आने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस अशांति के बीच आंध्र प्रदेश में लोगों को एक रहस्यमयी सुनहरे रंग का रथ देखने को मिला है. जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
यह रथ श्रीकाकुलम के सुन्नापल्ली में बहते हुए आया. जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो वहां लोगों का जमवाड़ा लग गया. तब रस्सी की मदद से सुनहरे रथ को खींचकर तट के किनारे लाया गया.
दूसरे देश से बहकर आने की आशंका
श्रीकाकुलम जिले के नौपाड़ा थाने के सब-इंस्पेक्टर (SI) ने कहा “हो सकता है कि यह किसी दूसरे देश से आया हो. हमने ख़ुफ़िया और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी है.”
बता दें कि सोने के रंग का रथ एक रहस्य बना हुआ है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. कई यूजर्स हैरतअंगेज बता रहे हैं. कि यह कहाँ से आया? एक यूजर ने कहा “मुझे लगता है कि यह म्यांमार से आया है.
वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि यह सुनहरा रथ अंडमान के करीबी देशों जैसे म्यामांर, थाईलैंड, मलेशिया या इंडोनेशिया से बहकर यहां आया है.
इस बीच भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के हालिया बयान के मुताबिक चक्रवात असानी कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. गौरतलब है आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ दोनों की नौ टीमों को राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया है. चक्रवात के लगभग उत्तर-पश्चिम में बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.