नगर पंचायत कंडाघाट द्वारा आज, विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसके तहत नगर पंचायत के उपाध्यक्ष , मनीष सूद की अध्यक्षता मे , विकासात्मक कार्यों का जायज़ा लिया गया। इस मौके पर पंचायत के,अन्य गणमान्य पार्षद भी उपस्थित रहे। कंडाघाट में भविष्य में ,पानी की किल्लत न हो। इसके लिए नगर पंचायत पार्षदों द्वारा, पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। पानी की समस्या से निपटने के लिए , कंडाघाट में स्थापित हैण्ड पम्प ,जो पिछले काफी वर्षों से केवल शो पीस बन कर रह गए थे। उन्हें ठीक करवाया गया, ताकि पानी न आने की सूरत में ,कंडाघाट वासी हैण्डपम्प का इस्तेमाल कर, स्वच्छ पानी ले सकें। वहीँ इसके अलावा भी ,उनके द्वारा विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया गया, और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
अधिक जानकारी देते हुए ,उपाध्यक्ष मनीष सूद ने बताया कि, कंडाघाट नगर पंचायत में करीबन दर्जन भर हैण्ड पम्प खराब पड़े थे। जिसकी वजह से लोगों को ,पानी की भारी किल्ल्त उठानी पड़ती थी। लेकिन अब सभी ,हैंड पम्प को ठीक करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि , दोलग रोड पर स्थित शौचालय की ,निकासी से दोलग के लोग पिछले काफी समय से परेशान थे। उसका भी नगर पंचायत द्वारा स्थाई समाधान किया गया।
इस मौके पर पार्षद चंद्र भूषण गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, स्नेह अग्रवाल, सुषमा गुप्ता एवम रमेश उपस्थित रहे इसके अलावा नगर पंचायत के सचिव रजनीश चौहान ,जेई घनश्याम विशेष तौर पर उपस्थित रहे।