नगर परिषद परमाणु के द्वारा ,सभी वार्डों में डेंगू मलेरिया से बचने के लिए, सभी उपाय किए जा रहे हैं। नगर वासियों को भी जागृत किया जा रहा है। ये कदम नगर परिषद परवाणु द्वारा इस लिए उठाए जा रहे है क्योंकि पिछले माह परमाणु क्षेत्र में 34 मामले डेंगू ,मलेरिया के , ईएसआई हॉस्पिटल में ,उपचार के लिए आए थे। इसी लिए नगर परिषद परवाणु की अध्यक्ष, और उनकी टीम ने ,यह बीड़ा उठाया है कि ,परवाणु से डेंगू और मलेरिया को ,जड़ से समाप्त करना है। इस लिए परवाणु के सभी ,क्षेत्रों में फोगिंग की जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि, किस तरह से, इस खतरनाक बिमारी से बचा जा सकता है। कौन कौन सी ,सावधानियां हमें ध्यान में रखने की आवश्यकता है।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, ललित कुमार ने बताया कि ,इसकी रोकथाम के लिए ,सभी प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि , नगर परिषद द्वारा एक सप्ताह से ,सफाई अभियान चला रहा है। वहीं पर नगर परिषद के, 9 वार्डो में, दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है ,ताकि मच्छर न पनपे। सफाई निरीक्षक, करमचंद ने बताया की, 10 सदस्यों की टीम, इस कार्य को संभाल रही है ,जो सभी वार्डों में अपना ,काम सावधानी से कर रही है