Nagpur Metro के इंजीनियरों ने कर दिया कमाल, बना दिया दुनिया का सबसे लंबा Double Decker Viaduct

नागपुर मेट्रो के इंजीनियरों ने 3,140 मीटर लंबा डबल-डेकर वायाडक्ट बनाकर कमाल कर दिखाया है. उनके इस काम को Guinness World Records में भी जगह मिली है. वर्धा रोड पर बनाए गए इस 3.14 किलोमीटर लंबे डबल डेकर वायाडक्ट में तीन मेट्रो स्टेशन हैं, छत्रपति नगर, जय प्रकाश नगर और उज्जवल नगर. इन स्टेशनों को स्पेशल प्लानिंग की ज़रूरत थी, जिसमें डबल डेकर वायडक्ट शामिल था.

डबल डेकर वायाडक्ट में पहले लेवल पर हाईवे फ्लाईओवर, और दूसरे लेवल पर मेट्रो रेल है, जो इसे ग्राउंड लेवल पर मौजूदा हाईवे के साथ 3-टियर ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम बनाता है. खास बात यह इसे बनाने में भूमि अधिग्रहण करने की ज़रूरत नहीं पड़ी और निर्माण समय और परियोजना लागत में कमी आई.

दुनिया का सबसे लंबा डबल डेकर वायाडक्ट

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने नागपुर मेट्रो के प्रयास की सराहना की और अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘सबसे लंबे डबल डेकर वायाडक्ट का निर्माण करके नागपुर में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर टीम एनएचएआई और महा मेट्रो को हार्दिक बधाई.’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “प्रोजेक्ट को पहले ही एशिया बुक और इंडिया बुक से रिकॉर्ड मिल चुका है. अब यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करना वास्तव में हमारे लिए गर्व का क्षण है. मैं उन बेहतरीन इंजीनियरों, अधिकारियों और श्रमिकों को दिल से धन्यवाद और सलाम करता हूं, जिन्होंने इसे संभव बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम किया.”

Guinness World Records में मिली जगह

Nagpur MetroThe live nagpur

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लंदन के एक बयान के अनुसार, “नागपुर, महाराष्ट्र में वर्धा रोड पर 3.14 किमी का डबल डेकर वायाडक्ट 5 मार्च 2019 को मेट्रो रेल यातायात द्वारा शुरू किया गया था, और 13 नवंबर 2020 को राजमार्ग यातायात के लिए, किसी भी मेट्रो रेल प्रणाली पर सबसे लंबा डबल डेकर वायाडक्ट है.”