नाहन, 24 अगस्त : हिमाचल में जारी बरसात के कारण नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है, इसका पता भी कई बार अंतिम क्षण में लगता है। बारिश को लेकर प्रशासन द्वारा बार-बार हिदायतें जारी की जाती हैं। बावजूद इसके जोखिम उठाना भी लोगों की मजबूरी होता है।
मंगलवार शाम रूखड़ी का रहने वाला 23 साल का मंगल सिंह घर जाने के लिए मारकंडा नदी को पार कर रहा था। अचानक ही डूबने से मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मंगलवार देर शाम ही नदी से शव को बरामद कर लिया था। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में नदी किनारे पिकनिक मना रहे युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। इसके अलावा हरियाणा के युवकों की भी मौत हो गई थी। 2022 में मारकंडा में डूबने वालों का आंकड़ा 6 से 8 हो सकता है।
उधर, एसपी ओमापति जम्वाल ने मारकंडा में युवकों के डूबने की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।