शहर के दिल्ली गेट बस स्टॉप के सामने स्थित एमसी काम्प्लेक्स की बहुमंजिला भवन की पार्किंग से एक शख्स द्वारा छलांग लगाए जाने की खबर मिली है। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच कर रही है कि क्या हलवाई की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति ने जानबूझकर छलांग लगाई या फिर कोई अन्य कारण था।
हादसा मंगलवार सुबह करीब 10 से 10:30 बजे का बताया जा रहा है। गनीमत इस बात की रही कि बहुमंजिला भवन की इमारत से वो टीन के शैड की छत पर मोहल्ले गोविंदगढ़ की तरफ गिरा। सड़क पर गिरने की स्थिति में जान का जोखिम बढ़ सकता था। दिल्ली गेट पर स्थित एमसी कॉम्प्लेक्स की सबसे ऊपर वाली छत पर नगर परिषद द्वारा वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है।
हालांकि पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता, लेकिन बताया जा रहा है कि पार्किंग के मुख्य गेट पर ही स्थित हलवाई की दुकान से कर्मी ने शौचालय जाने की बात कह कर निकला था। चंद मिनटों बाद ही उसके बहुमंजिला भवन से नीचे गिरने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घायल को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। हालांकि हैड इंजरी हुई है, लेकिन अंतिम समाचार तक घायल का उपचार चल रहा था।
घायल की पहचान हरियाणा के जगाधरी इलाके के रहने वाले 47 वर्षीय गुरदेव पुत्र रिखी राम के तौर पर की गई है, रिश्ते में वो निर्मल स्वीट्स के मालिक का साला है। उधर हालांकि घायल की हालत खतरे से बाहर बताई गई है, लेकिन उपचार जारी होने की वजह से पुलिस बयान नहीं ले पाई है।