नाहन, 28 सितंबर : सदर थाना के अंतर्गत बुधवार को पटाखे वाली बुलेट बाइक्स के खिलाफ मुहिम चली। थाना प्रभारी राजेश पाल व ट्रैफिक इंचार्ज राम लाल ने ध्वनि प्रदूषण करने वाली 15 मोटरसाइकिलों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।बुलेट बाइकों से उतारे गए मॉडिफाइड साइलेंसर पुलिस की एक दिन में ये बड़ी कार्रवाई मानी जा सकती है। 15 बाइकों से माॅडीफाइड साइलेंसर निकलवाए गए। ऐसी बाइकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की, जिनके साइलेंसर को माॅडीफाइड कर ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था। गौरतलब है कि मोटर वाहन अधिनियम की इस धारा में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 5 हजार से 7500 तक के जुर्माने का प्रावधान है। पुलिस ने साफ किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा के संज्ञान में ये बात लाई गई थी कि कुछ बुलेट सवारों द्वारा साधारण साइलेंसर की जगह साइलेंसर को माॅडीफाई किया गया है, जिस कारण ध्यनि प्रदूषण के कारण बुजुर्गों, बच्चों व बीमार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।