अंजुमन इस्लामिया कमेटी 29 अप्रैल को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में लंगर की व्यवस्था के साथ-साथ निशुल्क दवाओं का वितरण भी करेगी। रमजान (Ramdaan) के पाक महीने में कमेटी ने ये फैसला लिया है। कमेटी के इस निर्णय की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
दरअसल, मौजूदा में अंजुमन इस्लामिया कमेटी (Anjuman Islamia Comittee) की कमान युवा अध्यक्ष बाॅबी अहमद के हाथ में है। बाकायदा चुनाव के माध्यम से बाॅबी इस पद पर काबिज हुए थे।
बाॅबी ने कहा कि वो अक्सर ही पीजीआई चंडीगढ़ जाने के दौरान ये महसूस करते हैं कि वहां लंगर व निशुल्क दवाओं की आवश्यकता रहती है। ये अलग बात है कि कई परोपकारी लोग इस कार्य में पहले से जुटे हुए हैं, लेकिन ये नाकाफी रहता है।
उल्लेखनीय है कि अंजुमन इस्लामिया ने कोविड (Covid) काल के दौरान भी कई सराहनीय कार्य किए थे। उनका कहना है कि करीब दो दर्जन से अधिक सदस्य पीजीआई चंडीगढ़ में जाकर जरूरतमंदों को भोजन व दवाएं उपलब्ध करवाएंगे।
बता दें कि हाल ही में मुस्लिम कब्रिस्तान को लेकर भी एक विवाद पैदा हुआ था। इसे अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने हिन्दू संगठनों से मिलकर बेहद सौहार्दपूर्ण तरीके से इसका निपटारा किया था। मुस्लिम कब्रिस्तान की निशानदेही हो चुकी है।