Nahan : न्यू लक्ष्य अकादमी की एक और नई पेशकश, लाइफ टाइम कोचिंग का मुहैया करवाया मौका…

नाहन, 22 अक्तूबर: युवाओं का कैरियर संवारने में एक अलग पहचान बना चुकी न्यू लक्ष्य अकादमी ने दिवाली के मौके पर प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को एक और खास मौका दिया है। इसके मुताबिक एक बार फीस का भुगतान करने पर स्टूडेंट को लाइफ टाइम कोचिंग की सुविधा मिलेगी।

              इस सुविधा की अधिकतम सीमा साढ़े तीन साल होगी, लेकिन इसमें दाखिला लेने वाले को कुछ शर्तों की पालना भी करनी होगी। अकादमी द्वारा सामान्य कोचिंग के अलावा पुलिस भर्ती, वनरक्षक, पटवारी, जेओए, पंचायत सहायक तृतीय  श्रेणी व एचआरटीसी के कंडक्टर भर्ती की तैयारी करवाई जाती है।

इसके अलावा जेबीटी व टैट के कमीशन के साथ-साथ टैट परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए भी सफलता के मंत्र दिए जाते हैं। अकादमी ने ये पेशकश फस्र्ट कम फस्र्ट सर्व के आधार पर 100 छात्रों को प्रदान की है।

               प्रबंधन का कहना है कि प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ता है। बार-बार कोशिश के बावजूद भी सफलता अर्जित नहीं होती। एक बार शुल्क खर्च करने के बाद दूसरी बार कोचिंग संस्थान में दाखिला लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। ऐसे ही युवाओं के लिए दिवाली के मौके पर ये खास अवसर तैयार किया गया है।