नाहन, 11 अक्तूबर : सिरमौर बार एसोएिशन के प्रधान व अधिवक्ता वीरेंद्र पाल शर्मा ने नाहन बार की क्रिकेट टीम को ‘फर्स्ट सिरमौर सुपर लीग 2022’ क्रिकेट प्रतियोगिता जीतने पर बधाई दी है। नाहन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को न्यायालय परिसर में सम्मानित भी किया गया।
बता दें कि 8 अक्तूबर को ‘फर्स्ट सिरमौर सुपर लीग 2022’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन डीआईएमएस देहरादून में किया गया था। प्रतियोगिता का आयोजन बार एसोसिएशन पांवटा साहिब द्वारा किया गया था। इसमें राजगढ बार, पांवटा साहिब बार व नाहन बार की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नाहन बार की टीम ने राजगढ़ बार की टीम को एकतरफा मैच में शिकस्त दी।
नाहन बार एसोसिएशन के प्रेस सचिव विपिन ठाकुर ने बताया कि रोचक मुकाबले में राजगढ़ की टीम 20 ओवर में मात्र 51 रन का लक्ष्य बना पाई। जवाबी मुकाबले में नाहन की टीम ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य मात्र 9.4 ओवर में भेद दिया। टीम के कप्तान अमन पुंडीर के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।
टीम के कोच रविंद्र ठाकुर की देखरेख में सुरेंद्र नागवान, संदीप सिंह, शरद पंडित, अजय प्रजापति, विजय ठाकुर, राकेश कपूर, विशाल तोमर, मोहित पंवार, अश्वनी शर्मा, सुरेंद्र मौर्य, सुनील, विश्वराज चौहान व विरेंद्रपाल ने जीत में अपना पूरा योगदान दिया।
पांवटा साहिब बार एसोसिएशन के अधिवक्ता व मुख्यातिथि त्रिलोचन शाह ने विजेता टीम को ट्रॉफी से नवाजा। इस दौरान अजय प्रजापति को बैस्ट फील्डर, राकेश कुमार को दो मैच में मैन ऑफ द मैच व बैस्ट बाॅलर अवार्ड जबकि विश्वराज चौहान को भी अवार्ड मिला।