नाहन : मुक्तिधाम ‘बंकू वाला’ की बदली तस्वीर, रोटरी क्लब के प्रयास लाए रंग…

मनुष्य की अंतिम यात्रा मुक्तिधाम (Muktidham) में पूरी होती है। ऐसे में अंतिम यात्रा में एकत्रित लोगों के लिए पीने का पानी, बरामदे, लाइट, बैंच जैसी बुनियादी सुविधाओं की दरकार रहती है। नाहन के मुक्तिधाम ‘बंकू वाला’ (Bankuwala Nahan) में लंबे समय से अव्यवस्था का आलम था। ऐसे में सामाजिक कार्यो में अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब नाहन (Rotary Club Nahan) ने मुक्तिधाम को व्यवस्थित करने व सौंदर्यीकरण (Beautification) का बीड़ा उठाया। एक माह के निरंतर प्रयास के बाद मुक्तिधाम ‘बंकू वाला’ को एक नया स्वरूप प्रदान करने में क्लब सफल रहा है।

सौंदर्यीकरण के बाद बंकूवाला  

क्लब के सदस्यों के आर्थिक प्रयासों व व्यक्तिगत उपस्थिति से मुक्तिधाम ‘बंकू वाला’ में जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ। एक माह पूर्व मुक्तिधाम के अंदर का सभी कार्य पूरा कर लिया गया है। रोटरी क्लब के तमाम सदस्यों के सहयोग से मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण कर इसे जन मानस के लिए सुविधाजनक बनाया गया है।

सौंदर्यीकरण में जमीन पर टाइल, बैठने के लिए बैंच, प्लास्टर, रंग रोगन, लिखाई आदि का कार्य पूरा हो चुका है। जैन समाज के लिए चयनित जगह में चारों ओर रेलिंग लगाई गई है। इसके अतिरिक्त  क्रीमेशन ग्राउंड (cremation ground) के अंदर की तरफ पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की गई है।

जीर्णोद्धार से पहले बंकूवाला   

बाहर की तरफ, पानी की निकासी का कार्य करना अभी शेष है। बता दें कि बरसात होने की स्थिति में क्रीमेशन ग्राउंड के अंदर की तरफ भर जाता है। रोटरी क्लब इसकी निकासी का भी उचित प्रबंध कर रहा है, जिसको इस माह में पूरा कर लिया जाएगा।

क्लब के प्रधान नवनीत गुप्ता ने बताया कि मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्य करण (renovation and beautification) में रोटेरियन अमन सबरवाल,मनीष जैन, दिनेश गुजराल, धर्मेंद्र जैन का  विशेष रुप से सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों का इस कार्य में योगदान रहा। प्रधान नवनीत गुप्ता ने शहरवासियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कार्य में अपना सहयोग दिया और कार्य करने की प्रेरणा दी।