नाहन: आस्था स्पेशल स्कूल में दिव्यांग बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी

नाहन
आस्था स्पेशल स्कूल नाहन में चार दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास, लगन और हौंसलो की झलक देखने को मिल रही है ।

प्रदर्शनी में बच्चों ने घर में बेकार पड़ी वस्तुओं से कई प्रकार की चीजें तैयार की है जिसमें दीये, फ्लावर पोर्ट, पेंटिंग्स, मोमबतियां आदि कई चीजें शामिल है। दीपावली से पहले हर वर्ष यहां इस तरह की प्रदर्शनी लगाई जाती है। आस्था स्पेशल स्कूल के प्रधानाचार्य कर्म सिंह ने बताया कि बच्चे स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर पिछले कई दिनों से इन चीजों को तैयार करने में लगे हुए थे जिनको बनाने में घर में बेकार पड़ी वस्तुएं खाली बोतलें, रस्सी, बल्ब, ऊन, रद्द पेपर आदि का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी को आयोजित करने का मकसद इन बच्चों में छुपी प्रतिभा को सामने लाना है । उन्होंने बताया कि दीपावली त्यौहार को लेकर यहां अलग-अलग चीजें बनाकर दिव्यांग बच्चों ने प्रदर्शित की उन्होंने बताया कि इन वस्तुओं की सील के पश्चात एकत्रित होने वाली राशि को दिव्यांग बच्चों के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा ।