#Nahan : लर्नेट स्किल्स में दक्षता सुधार के कोर्स उपलब्ध, सऊदी अरब में निकली वैकेंसी…

शहर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के नजदीक स्थित लर्नेट स्किल्स संस्थान (Learnet Skill Institute) द्वारा रोजगार के साथ-साथ अल्प अवधि के कोर्सेज (Short Term Courses) में दाखिला शुरू किया गया हैं।

      संस्थान ने अल्प अवधि के पांच कोर्सिज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स ड्यूटी व वेलनेस व बेसिक आईटी के कोर्स 6 माह के होंगे, कक्षाएं ऑफ़लाइन होंगी । इसमें दाखिला लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्रमशः दसवीं व आठवीं निर्धारित की गई है।

        इन कोर्सिज में दाखिला लेने के लिए पंजीकरण शुल्क क्रमशः 100 व 500 रुपए तय किया गया है। तीन महीने के सीसीसी व इंग्लिश बोलो कोर्स में भी दाखिला किया जा रहा है। सीसी कोर्स को नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ़ इलैक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टैक्नोलाॅजी (National Institute of Electronics and Information Technology) से मान्यता प्राप्त है। इस कोर्स में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो निर्धारित की गई है, वहीं इंग्लिश बोलो कोर्स में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं है।

      खास बात ये है कि “इंग्लिश बोलो” कोर्स ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इसमें दाखिला लेने का पंजीकरण शुल्क 660 रुपए निर्धारित हुआ है, जबकि एक किस्त में ही 500 रुपए फीस ली जाएगी। संस्थान की प्रभारी ने ये भी बताया कि फर्स्ट एड सीपीआर (CPR) में प्रशिक्षकों को मात्र 8 घंटे में ही प्रशिक्षित कर दिया जाएगा। ये कोर्स भी राष्ट्रीय दक्षता विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसमें केवल 1000 रुपए पंजीकरण शुल्क लिया जाता है।

सैंटर इंचार्ज के मुताबिक कोर्स में दाखिला लेने के लिए भी फोन नंबर 88949-31264 व 88943-73767 पर संपर्क किया जा सकता है।

      प्रभारी ने बताया कि युवाओं की दक्षता को निखारने के उद्देश्य से ऐसे कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जो अमूमन उपलब्ध नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि कोर्स करने वालों के लिए प्लेसमेंट के भी प्रयास किए जाते हैं। साथ ही सऊदी अरब में रोजगार का भी अवसर प्रदान किया है। संस्थान ने सऊदी अरब में महिला रोगी केयर लेबर (Female Patient Care Labor)के 60 पदों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदनकर्ता की आयु 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। अंग्रेजी भाषा का बेसिक ज्ञान अनिवार्य है।

    लर्नेट स्किल्स केंद्र की प्रभारी रश्मि ने बताया कि आवेदनकर्ताओं को सीधे ई-मेल ilfsnahan@gmail.com  पर आवेदन करना होगा। हेल्पलाइन  नंबर 88949-31264 व 88943-73767 भी उपलब्ध करवाए गए हैं।

कुल मिलाकर लर्नेट स्किल्स द्वारा ऐसे लोगों को दक्षता हासिल करने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं तक ही है।