नाहन: अग्निशमन कर्मियों व छात्रों ने ली बैंक की वित्तीय व बचत योजनाओं की जानकारी

 वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की डीसी ऑफिस शाखा द्वारा बुधवार को अग्निशमन विभाग के प्रांगण में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों समेत राजकीय माध्यमिक पाठशाला मोगिनंद के छात्रों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर राज्य सहकारी बैंक के कार्यकारी सहायक मोहित वर्मा ने छात्रों व अग्निशमन विभाग के स्टाफ को ‘सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव’ विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने मौजूद कर्मियों व छात्रों को डिजिटल वित्तीय सेवाओं के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जानकारी दी। वहीं बैंक की कार्यकारी सहायक अंकिता शर्मा ने सक्रिय बचत व बजट निर्माण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

बता दें कि आरबीआई के निर्देशानुसार 13 से 17 फरवरी 2023 को वित्तीय साक्षरता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान कार्यकारी सहायक अंकिता व मोहित ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों व मोगीनंद पाठशाला की अध्यापकों मयंक व मोनिका एवं छात्रों का शिविर में भाग लेने पर आभार भी प्रकट किया।