#Nahan : खरीद पर GST का बिल लेने पर उपहार, प्रदीप बतरा का सरकारी खजाना…

नाहन,25 सितंबर : फेस्टिवल सीजन (Festival Season) की तैयारी हर कारोबारी कर रहा है। इसके लिए कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर हर तरीके का उपाय किया जा रहा है। इसी को लेकर कुम्हारगली में बतरा ट्रेडर्स (Batra Traders) ने एक अनूठा प्रयास करने का फैसला लिया है।

   बतरा ने जीएसटी (GST) संग्रह को लेकर एक खास निर्णय लिया है। इसके मुताबिक 500 से 3000 तक की शॉपिंग का अगर ग्राहक बिल लेता है तो एक आकर्षक गिफ्ट की गारंटी होगी। दूसरे स्लैब में 3000 से अधिक की शॉपिंग का बिल लेने वालों को 1000 रुपए तक की बैडशीट बतौर गिफ्ट मिलने की गारंटी होगी।

बतरा ट्रेडर्स ने ये कदम सरकारी खजाने में टैक्स संग्रह के लिए तो उठाया ही है, साथ ही ग्राहकों को भी आकर्षक गिफ्ट हासिल करने का अवसर प्रदान किया है।

कारोबारी का तर्क है कि गारमेंट्स की तरह हैंडलूम में भी ब्रांड के मायने होते हैं। अमूमन ग्राहक हैंडलूम के ब्रांड को लेकर संजीदगी नहीं दिखाता है। वो बी से बतरा और बी से ब्रांड की पंक्ति पर विश्वास करते हैं। हैंडलूम में नामी ब्रांड डेकोर की ही सेल को तवज्जो देते हैं।

बता दें कि मुख्य बाजार से हटकर गली में एक दुकान को चलाना बेहद ही जटिल कार्य है। लेकिन व्यवहार कुशलता व कुशल प्रबंधन की बदौलत प्रदीप बतरा ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है।

बातचीत के दौरान प्रदीप बतरा ने कहा कि हैंडलूम पर 5 सेे 18 प्रतिशत जीएसटी होता है। 500 रुपए की खरीद पर 18 प्रतिशत जीएसटी माना जाए तो ये बिल 590 रुपए बनता है। ग्राहक को एक शानदार गिफ्ट दिया जाएगा। इसी तरह दूसरे स्लैब में ब्रांडेड बैडशीट का प्रावधान रखा गया है।

प्रदीप बतरा ने कहा कि मुनाफे का कोई खास सरोकार नहीं है। जब आप ग्राहक का विश्वास जीतते हैं तो लंबी दौड़ में मुनाफे की काफी संभावनाएं रहती हैं। अधिकतम बिक्री व कम मुनाफे का सिद्धांत व्यापार में दूरगामी परिणाम देता है। लेकिन नाहन जैसे शहर में इस सिद्धांत पर कम ही व्यापारी कार्य करते हैं।

प्रदीप बतरा ने कहा कि फेस्टिवल सीजन में इस बार अपने ग्राहकों के लिए खास तरह का संग्रह लेकर आ रहे हैं। शानदार सोच का परिचय देते हुए प्रदीप बतरा ने कहा कि जब तक हम जीएसटी नहीं देंगे तो देश की तरक्की के रास्ते भी नहीं खुलेंगे।