#Nahan : हिमाचल की पहली महिला वाॅलीबाल टीम की खिलाड़ी ‘ओमलता कालरा’ को सम्मान

नाहन, 27 सितंबर : शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में वी केयर स्पोर्टस सोशल एंड कल्चर सोसायटी के तत्वाधान में वाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कर्नल रिटायर्ड आरएस पंवार ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की।पहली वाॅलीबाल टीम की खिलाड़ी ओमलता कालरा को सम्मानित करते मेजरइस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कर्नल पंवार ने कहा कि चैगान मैदान को कई मायनों में विकसित करने की आवश्यकता है। रोशनी के लिए लगाई गई लाइटों को रि लोकेट करने की आवश्यकता है।

इस दौरान सोसायटी द्वारा हिमाचल की पहली वाॅलीबाल टीम की खिलाड़ी ओमलता कालरा को ‘प्राउड ऑफ़ सिरमौर’ के खिताब से सम्मानित किया गया।

1963 में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 24 नवंबर 1963 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में किया गया था। पहली बार हिमाचल से वाॅलीबाल महिला टीम ने नेशनल स्तर पर हिस्सा लिया था।

टीम की सदस्य रही सेवानिवृत सीएचटी ओमलता कालरा ने बताया कि किशोर उम्र की लड़कियों को घर से निकलने की अनुमति तक नहीं होती थी। ऐसे में टीम का सदस्य बनकर ग्वालियर तक पहुंचना आसान नहीं था। लेकिन परिवार ने हमेशा ही हौंसला अफजाई की।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 42 साल की सेवाएं दी हैं। स्कूल स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का हमेशा प्रयास किया। जीवन की सफलता में भाग्य व अवसर मायने रखता है। उन्होंने कहा कि शहरों में ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देखकर अच्छा लगता है।

गौरतलब है कि सोसायटी द्वारा तीन साल से वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में नाॅर्थ जोन की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

विजेता टीम

उधर, पहले दिन के मुकाबलों में वी केयर की टीम ने पीजी काॅलेज की ए टीम को हराया। आईटीआई के खिलाड़ियों ने कोटला मोलर को हराया। अंतिम मुकाबले में त्रिलोकपुर ने चौपाल, आईटीआई नाहन ने हरिपुरधार को हराया।

इस मौके पर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिलाष शर्मा, पदाधिकारी संजीव सोलंकी, मोहम्मद इकराम, नाहिद अली, शाहनवाज खान, मनीष कौशल, पंकज भटनागर, विक्रांत ठाकुर, ईशान राव, ग्राउंड की टैक्निकल कमेटी के सदस्यों के अलावा मैच रैफरी सतीश पुंडीर, हिमांशु, नरेश शर्मा व कोच अनिल इत्यादि भी मौजूद रहे।