#Nahan : खेलो इंडिया होस्टल राजपुरा ने जीता पांचवें दशमेश कबड्डी कप का खिताब

नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित पांचवें दशमेश कबड्डी कप का सोमवार को विधिवत समापन हो गया है। दशमेश कबड्डी कप के समापन पर रूपेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि इजी-वे कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड के गुरतेज संधू विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

विजेता टीम को सम्मानित करते मुख्य अतिथि

सोसायटी के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दशमेश सेवा सोसायटी युवाओं को खेलों के क्षेत्रों में बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के मकसद से कार्य किया जाए। जिसके तहत पिछले 5 सालों से लगातार दशमेश सेवा सोसायटी व दशमेश रोटी बैंक पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा है कि पांचवा दशमेश कबड्डी कप का विधिवत समापन हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कैथल हरियाणा को हराकर खेलो इंडिया होस्टल राजपुरा की टीम ने पांचवें दशमेश कबड्डी कप पर कब्जा किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबला खेलो इंडिया राजपुरा व पांवटा साहिब के बीच खेला गया। जिसमें खेलो इंडिया होस्टल राजपुरा की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल कैथल हरियाणा व नाहन अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें कैथल हरियाणा ने प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देर शाम खेला गया। जिसमें कैथल हरियाणा को हराकर खेलो इंडिया होस्टल  राजपुरा की टीम ने जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता अपने नाम की। विजेता टीम को 31 हजार नगदी व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जबकि उप विजेता टीम को 15 हजार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर दलबीर सिंह, हरविंदर सिंह, रणधीर सिंह, राजेंद्र सिंह, मनिंदर सिंह, नरेंद्र तोमर, बॉबी बाजवा, सतिंदर कौर, गुरमीत कौर, हरप्रीत कौर पिंकल आदि उपस्थित रहे।