हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद की विकासखंड की विक्रम बाग पंचायत में आवारा सांड का आतंक फैला हुआ है। आलम यह है कि ग्रामीण पेड़ पर या फिर ऊंची जगह चढ़कर जान बचाने पर विवश हो रहे हैं। पंचायत से जो वीडियो सामने आए हैं, इसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक महिला ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई। गलती से पेड़ की टहनी टूटने पर महिला की जान इस कारण जा सकती थी, क्योंकि नीचे आवारा सांड घात लगा कर बैठा हुआ था।
सोमवार को भी एक व्यक्ति ने पानी की टंकी पर चढ़कर जान बचाई। ग्रामीणों की माने तो आवारा सांड को लेकर पंचायत के अलावा संबंधित विभाग को बार-बार जानकारी दी गई है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। सांड के आतंक के कारण बच्चों को भी स्कूल जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि आवारा सांड द्वारा खेतों को भी तबाह किया जा रहा है। कोलर पंचायत में हाथी द्वारा एक बुजुर्ग महिला को कुचले जाने की घटना के बाद से विक्रम बाग पंचायत में सांड को लेकर दहशत फैली हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि चंद रोज पहले ही एक बुजुर्ग को सांड ने घायल कर दिया था। इसके बाद से सांड का आतंक बदस्तूर जारी है। ग्रामीणों ने कहा कि लोगों को देखकर सांड पीछे भागना शुरू कर देता है। गनीमत यह है कि आमना-सामना न होने की वजह से जान बच जाती है, लेकिन यह कब तक चलेगा। ग्रामीणों ने तुरंत ही प्रशासन से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है।