#Nahan : HRTC बस में दिव्यांग सफाई कर्मी का गुम हुआ पर्स, दिव्यांगता प्रमाणपत्र सहित…

नाहन, 17 सितंबर : हिमाचल पथ परिवहन निगम की शिमला-पांवटा साहिब बस में दिव्यांग सफाई कर्मचारी रिंकू तोमर का पर्स गुम हो गया है। हालांकि, इसमें चंद रुपए भी थे, लेकिन रिंकू को चिंता इस बात की है कि पर्स में दिव्यांगता प्रमाणपत्र सहित एटीएम व आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज भी थे।

बोहलियों के रहने वाले रिंकू तोमर ने बताया कि वो शुक्रवार शाम पौने पांच बजे दहेली गेट बस स्टाॅप से बस में चढ़ा था। बस में भीड़ भी काफी थी। पर्स वापस लौटाने की अपील करते हुए रिंकू ने कहा कि ये बस मुख्य बस स्टैंड से करीब सवा पांच बजे के आसपास गंतव्य के लिए रवाना हुई थी।

रिंकू ने कहा कि वो बचपन से ही दिव्यांग है। दिव्यांगता प्रमाण पत्र से सरकार की सुविधाएं मिलती है। उन्होंने कहा कि पर्स मिलने की सूरत में उसे मोबाइल नंबर 85804-71711 पर संपर्क किया जा सकता है। गौरतलब है कि रिंकू तोमर एसएफडीए हाॅल में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात है।