अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के प्रांगण में “Capacity Building Programme on New Education Policy 2020” नामक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल (Arihant International School) नाहन की निदेशक एवं प्रधानाचार्य दविंदर साहनी द्वारा की गई।
CBSE द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न सीबीएसई (CBSE) मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के शिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में डॉ गीता शुक्ला शर्मा व वेगा शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने शिक्षकों को नेशनल एजुकेशन प्रोग्राम 2020 (National Education Program 2020) की आधारभूत नीतियों, शिक्षण पद्धति व छात्रों की अधिगम समस्याओं से अध्यापकों को अवगत करवाया।
अरिहंत स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन से शिक्षण में परिष्कृता व पारदर्शिता आती है। विद्यालय की निदेशक एवं प्रधानाचार्य दविंदर साहनी ने शिक्षाविद गीता शुक्ला तथा वेगा शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कार्यशाला के पश्चात् शिक्षक अपने शैक्षणिक स्तर (educational level) में विशेष सुधार करने में सक्षम होगें ।
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने सीबीएसई द्वारा आयोजित कार्यशाला को प्रशंसात्मक व मार्गदर्शक पहल बताया। उन्होंने बताया कि भविष्य में विद्यालय इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करता रहेगा।