नाहन : उत्तराखंड में अंकिता के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
जिला एनएसयूआई महासचिव अंकुर चौहान ने कहा कि पिछले दिनों उत्तराखंड में एक निजी होटल जिसका मालिक भाजपा के पूर्व विधायक है। उसके बेटे द्वारा अंकिता के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया था, जो कि बहुत ही शर्मनाक है।
भाजपा सरकार की श्रेय में यह घिनोना कार्य किया गया है, जिसमें सबूतों को मिटाने का भी कार्य किया जा रहा है। एक आम परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की जोकि सैकड़ों किलोमीटर दूर शहर में नौकरी करने निकली, उसके साथ जिस तरह की यह घटना घटी है। वह महिलाओं के प्रति व सरकार की सुरक्षा के प्रति भी सवाल खड़ा करता है। देश में कानून व्यवस्था खराब होने के चलते ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि यदि अंकिता के परिवार को न्याय नहीं दिया गया तो सरकार व प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता जिला महासचिव अंकुर चौहान, जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष धनबीर सिंह, जिला प्रवक्ता अतुल चौहान, नाहन इकाई अध्यक्ष मनदीप, सचिन, नितीश, ऋतिक,आदित्य, ठाकुर चेतन चौहान, पीयूष चौहान, रजनीश, कशिश, विराट, निशांत,नीरज, राहुल,रोहित, प्रियांशु, दीपक, हिमांशु, शानु, हनी, मनोज, एवं आदित्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।