नाहन, 11 अक्टूबर : स्टेपको द्वारा आयोजित कुंवर शूरवीर सिंह स्मृति राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन व अंतिम दिन दो नाटकों का मंचन किया गया। पहला नाटक एक्टिव मोनाल कुल्लू हिमाचल प्रदेश की प्रस्तुति “मैं मनोहर सिंह हूं” रही। एक घंटा 15 मिनट के नाटक में मशहूर रंगकर्मी अभिनेता मनोहर सिंह के जीवन की रंग यात्रा से जुड़ा था। नाटक में मनोहर सिंह के प्रसिद्ध किरदार तुगलक और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में उनके रंग यात्रा को केहर सिंह ठाकुर ने मंचित किया।
मंचन ने एक घंटा 15 मिनट की अवधि में दर्शकों को बांधे रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर अजय बहादुर थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पारंगत स्कूल की तन्वी नरूला व मनीष सेठी भी मौजूद थे। अजय बहादुर सिंह ने बताया कि मनोहर सिंह से उनके घनिष्ठ संबंध थे, उन्होंने मनोहर सिंह से नाटक के विषय में काफी कुछ सीखा है। उनके रंगमंच के दिनों में उन्हें मनोहर सिंह की गाइडेंस मिलती रही।
शाम का दूसरा नाटक “बियोंड इमेजिनेशन ग्रुप दिल्ली के द्वारा ‘एंड्रॉजिनि था, जिसका लेखन व निर्देशन सुरेंद्र सागर ने किया। नाटक को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। नाटक की पटकथा बिहार के लौंडा नृत्य पर आधारित थी। नाटक में बताया गया कि इस तरह का नृत्य करने वाले लड़कों की जिंदगी पर किस तरह के प्रभाव पड़ते है।
शाम के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योग विभाग के उपनिदेशक जीएस चौहान उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला बाल सुरक्षा अधिकारी रमा रेटका भी मौजूद रही। इनके अलावा ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के उपाध्यक्ष अशोक मेहरा, रामपाल मालिक,स्टेपको संस्था के पूर्व प्रधान राकेश थापा रहे। कंवर सिंह नेगी, प्रोफेसर प्रेम कुमार, रामकुमार सैनी, राकेश शर्मा भारद्वाज, रंगकर्मी अंकुर अग्रवाल, रामपाल मलिक इत्यादि सभागार में उपस्थित रहे।
स्टेपको संस्था ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्तियों को भी सम्मानित किया। इसमें बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में मनीष सेठी व रक्तदान समूह तैयार करने के लिए ईशान राव को सम्मानित किया गया। गगन सैनी को नए रंगकर्मी तैयार करने के लिए ‘युवा निर्देशक सम्मान” दिया गया। संध्या के प्रथम दिन निर्देशक “रंग सम्मान” डॉ मनोज कुमार, दूसरे दिन ज़ोहेब यूसुफ जई को दिया गया था।
स्टेपको संस्था के अध्यक्ष व ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव रजित सिंह कंवर ने बताया कि अगले वर्ष भी इसी माह में यह समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य रंगमंच व कला से जुड़े हुए कार्य व समारोह नाहन में होते रहेंगे। स्टेपको ने नाहन के स्कूलों से अपील की है कि वो अपने स्कूलों मे रंगमंच की गतिविधियों को बढ़ावा दें ताकि रंगमंच को गति मिल सकें। संध्या के समापन पर पूरी स्टेपको टीम ने मीडिया, पत्रकार बंधुओं, जिला परिषद, मेहमान कलाकार व रंगकर्मियों, स्टेपको कलाकारों के परिजनों का का धन्यवाद किया।