नाहन, 5 सितंबर : वैसे तो पुलिस भर्ती का अंतिम परिणाम जारी हुए समय बीत चुका है। अब तो इस भर्ती में चयनित युवाओं को पीटीसी डरोह भेजने की तारीख भी जारी हो गई है। लेकिन नाया पंजोड के कुकरैच गांव के रहने वाले जगपाल कन्याल पुत्र शेर सिंह ने चयन की खबर को कोचिंग सेंटर के शिक्षकों से छिपा रखा था, ताकि वो शिक्षक दिवस (Teacher’s day) के मौके पर पहुंचकर अपने जीवन की उपलब्धि को शिक्षकों से साझा कर सकें।
दिलचस्प बात ये भी है कि न्यू लक्ष्य अकादमी ने पुलिस में छात्रों के चयन को लेकर जानकारी मीडिया से साझा की थी, लेकिन प्रबंधन को भी जगपाल की सफलता की भनक नहीं लगी थी। बेशक ही शेर सिंह व कमला देवी के घर जन्मे जगपाल कन्याल ने पुलिस भर्ती (Police Recruitment) में सफलता अर्जित कर ली है, लेकिन जीवन का लक्ष्य अध्यापक बनना है।
राजनीतिक विज्ञान (Political Science) में स्नातकोत्तर शिक्षा हासिल करने के बाद बीएड की शिक्षा भी हासिल की है। किसान पिता के इकलौते बेटा जगपाल कन्याल सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर अकादमी पहुंचा था। यहां जगपाल ने बताया कि न्यू लक्ष्य अकादमी (New Lakshya Academy) के मार्गदर्शन की वजह से ही सफलता हासिल हुई है।
हालांकि, जीवन का अंतिम लक्ष्य हासिल करने के लिए जगपाल को अभी सफर जारी रखना है, लेकिन जगपाल कन्याल ने शिक्षक दिवस के मौके पर अपने गुरुओं का सम्मान करने के लिए एक अनोखा तरीका ईजाद किया। इसे देखकर न केवल शिक्षक हैरान हुए, बल्कि अकादमी में कोचिंग ले रहे छात्र भी हैरान थे।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में जगपाल ने कहा कि वो काॅलेज कैडर (College Cadre) का सहायक प्रोफैसर बनना चाहता है, लिहाजा पढ़ाई जारी रखेगा। जगपाल ने कहा कि नौकरी मिलने से परिवार को आर्थिक मदद भी मिल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नाया पंजोड वो पंचायत है, जहां से वरिष्ठ एचएएस अधिकारी केवल शर्मा का ताल्लुक है। प्रदेश के सबसे युवा एचपीएस अधिकारी अनिल शर्मा भी इसी पंचायत की देन हैं।
उधर, न्यू लक्ष्य अकादमी के प्रबंध निदेशक कपिल शर्मा ने कहा कि जगपाल का सरप्राइज बेहद ही संतोष देने वाला था। उनका कहना था कि बेशक ही कोचिंग सैंटर के संचालन से आपको रोजी-रोटी चलानी होती है, लेकिन ये सोच कर बेहद ही अच्छा लगता है कि आपकी बदौलत एक घर को रोजगार मिल गया है।