#Nahan : न्यायिक कर्मचारियों को क्यों नहीं संशोधित वेतनमान, काले बिल्ले लगाकर रोष…

नाहन, 21 सितंबर: न्यायिक कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान जारी नहीं हुआ है। इसको लेकर न्यायिक कर्मचारियों में रोष है। बुधवार को न्यायिक परिसर में तमाम कर्मचारियों ने सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर गहरा रोष प्रकट किया।

चेतावनी दी गई कि अगर संशोधित वेतनमान तुरंत प्रभाव से लागू नहीं किया गया तो मजबूरन न्यायिक कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने में दो-तीन सप्ताह ही बाकी हैं। ऐसे में अगर सरकार को इन कर्मचारियों को राहत देनी है तो तुरंत प्रभाव से ही ठोस कदम उठाना पड़ेगा।