#Nahan : SP साहब की शक्ति से शक्ति सिंह ने दबोचा ड्रग सप्लायर, चिट्टे की बड़ी खेप…

नाहन, 28 सितंबर : सिरमौर के नवनियुक्त एसपी रमन कुमार मीणा की शक्ति से डीएसपी शक्ति सिंह ने शहर के ड्रग सप्लायर मनीष तोमर उर्फ मणि को दबोचने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभालते ही साफ लहजे में ये कहा था कि नशा कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

 एसआईयू के डीएसपी शक्ति सिंह की टीम ने सुबह तड़के तीन बजे के आसपास आरोपी के मालरोड स्थित घर पर दबिश दी। टीम में एएसआई महिपाल व मुख्य आरक्षी राकेश ठाकुर ने गुप्त सूचना के आधार पर घर पर छापा मारा था। छापामारी के दौरान आरोपी के घर से 33 ग्राम चिट्टा व कोरेक्स सिरप की 15 बॉटल्स बरामद की गई।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 व 22 के तहत नाहन थाना में मामला दर्ज किया गया है। जानकारों के मुताबिक एसआईयू टीम को घर की तलाशी में कई घंटों का वक्त लगा। आशंका इस बात की भी जाहिर की जा रही थी कि नशे के कारोबार से जुड़े अन्य नशीले पदार्थों की खेप भी बरामद की जा सकती है।

नशीले कैप्सूल सहित फिरोज आलम गिरफ्तार   

जानकारों का ये भी कहना है कि आरोपी पहले भी विशेष अन्वेषण शाखा की राडार पर था। बरामद किए गए चिट्टे की खुले बाजार में कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।

उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में डीएसपी शक्ति सिंह ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 व 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तफ्तीश जारी है। उन्होंने माना कि आरोपी से नशे की खेप को कहां से लाया गया था व किन्हें बेचा जाता था, इन तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने कहा कि नशा तस्कर की गिरफ्तारी एसआईयू टीम की मेहनत का परिणाम है।

उधर, एक अन्य कार्रवाई में पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा हाईवे पर सूरजपुर में एक ढाबे के साथ पार्क एक बाइक से नशीले कैप्सूल के 12 डिब्बे बरामद किए हैं, इसमें ट्रामाडोल की कुल मात्रा 1723 कैप्सूल की थी। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बेहट के रहने वाले फिरोज आलम को गिरफ्तार किया है।