कालाअंब हाईवे पर आम्बवाला गांव इन दिनों भक्ति के रस में डूबा हुआ है। खेड़ा मंदिर में 14 से 21 अप्रैल तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 3ः15 से शाम 6ः15 बजे तक कथा प्रवचन चल रहे हैं। कथावाचक पंडित श्री विरेश मैत्रेय पहुंचे हैं।
21 अप्रैल को कथा प्रवचन का समय सुबह 11ः15 से दोपहर 2ः15 बजे तक होगा। हर रोज भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। 21 अप्रैल को भंडारा दोपहर 2ः30 बजे शुरू होगा। 20 अप्रैल तक भंडारा शाम 6ः30 बजे किया जा रहा है।
आयोजक धर्मपाल सिंह चौहान ने कहा कि इलाके की सुख व समृद्धि के उद्देश्य से श्रीमद भागवत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से श्रीमद भागवत कथा में हिस्सा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वो समूचे गांव की तरफ से लोगों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को सुबह कलश यात्रा निकाली गई थी। पहले दिन सैंकड़ों भक्तों ने कथा वाचन किया।
उल्लेखनीय है कि गांव में वट वृ़क्ष के नीचे प्राचीन खेड़ा महाराज का मंदिर स्थित है। पूरे गांव की आस्था है।