नाहन, 06सितंबर : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शहर के रामकुंडी के रहने वाले 25 वर्षीय कुलदीप ठाकुर ने 75 किलोग्राम वर्ग में मिस्टर हिमाचल का खिताब जीता है। प्रथम स्थान अर्जित करने के बाद कुलदीप का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के बाॅडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया था। कुलदीप के कोच शाहुल नरुला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शहर के युवकों का रुझान बाॅडी बिल्डिंग की तरफ बढ़ा है। एमबीएम न्यूज से बातचीत करते हुए कुलदीप ने कहा कि दिसंबर माह में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब के लुधियाना में किया जा रहा है, जिसकी तैयारी में वो जुट गए हैं।
कुलदीप ने बताया कि लंबे अरसे से रुझान बॉडी बिल्डिंग की तरफ रहा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच व परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि शहर में फिटनेस जिम उपलब्ध होने से बॉडी बिल्डिंग में मदद मिली है।