नाहन, 29 अगस्त : वो 9 साल का था…एक बार माता-पिता ने टीटी का बल्ला थमाया। बच्चे की गहरी दिलचस्पी पैदा हो गई। माता-पिता ने 9 साल के बालक नमन भटनागर को टेबल टेनिस (Table Tennis)का खिलाड़ी बनाने का निर्णय ले लिया। हर माता-पिता की तरह विकास व दुर्गेश भटनागर ने भी वही सपना देखा, जो अमूमन सब देखते हैं।
माता-पिता ने सोचा कि शायद एक दिन नमन भी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर राष्ट्रीय गान (National Anthem) की धुन से देशभक्ति का माहौल पैदा करेगा।
सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही माता-पिता के सपने भी साकार होंगे। वहीं हिमाचल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस में गौरव भी बढ़ेगा। 6 अक्तूबर 2022 को 15 साल के हो रहे नमन भटनागर को हिमाचल सरकार (Himachal government) से प्रोत्साहन की भी दरकार है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में डेब्यू करने के बाद परिवार को भी उम्मीद है कि राज्य सरकार बालक का उत्साहवर्द्धन अवश्य करेगी।
माता-पिता ने नमन के लिए हर वो व्यवस्था की, जो खिलाड़ी के खेल में निखार लाने के लिए जरूरी होती है। हिमाचल के टेबल टेनिस में 15 साल का बालक नमन भटनागर कोई अपरिचित चेहरा नहीं है।
इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन (ITTF) ने 22 से 28 अगस्त 2022 तक जाॅर्डन में अंडर-17 की विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता का अयोजन किया। पहली बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे नमन ने क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई। इस मुकाबले में भी मामूली अंतर से पिछड़ा।
चीन के जिस बालक ने नमन को क्वार्टर फाइनल में हराया, वही प्रतियोगिता का चैंपियन (Champion) बना। नमन ने सउदी अरब के खिलाड़ी को सीधे 3-0 से हराकर मेन ड्राॅ में एंट्री हासिल की। अपनी उम्र से ज्यादा के खिलाड़ियों से नमन ने जमकर मुकाबला किया। मेन ड्राॅ में इजिप्ट (Egypt) के खिलाड़ी को हराकर टाॅप-16 में पहुंचा। इसके बाद मुकाबला भारत के ही नंबर-4 खिलाड़ी कुशाल चोपड़ा से हुआ। प्री क्वार्टर में जीत हासिल करने के बाद सामने चीन के चंग यो थे।
हालांकि, क्वार्टर फाइनल जीतने की स्थिति में नमन एक बार आ गया था, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। उधर, अंडर-15 में भी नमन का प्रदर्शन शानदार रहा। मेजबान जाॅर्डन के खिलाड़ी को हराकर नमन ने मेन ड्राॅ में प्रवेश पाया। इसके बाद ईरान के खिलाड़ी को हराने के बाद कतर के खिलाड़ी पर भी आसान 3-0 की जीत हासिल की।
क्वार्टर फाइनल में मिश्र (Egypt) के खिलाड़ी से 2-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन नर्वस होने की वजह से नमन ये मैच 3-2 से हार गया।
बता दें कि नमन को जाॅर्डन से सीधे ही भारतीय टीम में शामिल होकर क्रोशिया (Croatia ) के बाद सलोवेनिया (slovenia) भी जाना था लेकिन भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन (Indian Table Tennis Federation) ने अपरिहार्य कारणों से टीम को न भेजने का फैसला लिया।
नन्हें खिलाड़ी को 11 सितंबर को आईटीटीएफ की अन्य विश्व रैंकिंग चैंपियनशिप (world ranking championship) में हिस्सा लेने भी जाना है। उप जेल अधीक्षक के पद पर तैनात पिता विकास भटनागर ने बताया कि अंडर-15 में नमन की इंडिया रैंकिंग छठी है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में इस कैटेगरी की वर्ल्ड रैंकिंग भी जारी होगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि विश्व रैंकिंग में नमन को स्थान बनने की उम्मीद है।