जोगिंद्रनगर में राजस्व की बारीकियां सीखने पहुंचे 3 जिलों के नायब तहसीलदार

हिमाचल प्रदेश राजस्व प्रशिक्षण संस्थान स्थित जोगिंद्रनगर में एक महीने के लिए तीन जिलों के नायब तहसीलदार राजस्व की बारीकियों को सीखने के लिए पहुंचे हैं। एक महीने में इन अधिकारियों को राजस्व की सम्पूर्ण बारीकियों से संस्थान के अधिकारी सीखाएंगे। आरटीआई एक्ट सहित निशानदेही करते वक्त क्या-क्या मुख्य बिंदु याद रखने योग्य होते हैं, उनका पूर्ण ज्ञान इन्हें दिया जा रहा है।

 इसके अलावा इन्हें जमाबंदी का किस तरह से तैयार किया जाता है और बाउंड्री की निशानदेही थ्योरी तथा प्रैक्टिकल दोनों तरीकों से अवगत करवाया जा रहा है। संस्थान के संयुक्त निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि एक महीने का यह शिविर इन नायब तहसीलदारों के लिए रामबाण साबित होगा, क्योंकि राजस्व की सभी तरह की बारिकियों को उन्हें थ्योरी तथा प्रैक्टिकल दोनों तरीकों से सिखाया व बताया जा रहा है।

वहीं, पटवारखानों का मौका भी इन अधिकारियों को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक महीने के इस शिविर में तीन जिलों के 15 नायब तहसीलदार भाग ले रहे हैं।