नालागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी लखविंद्र सिंह राणा द्वारा ग्राम पंचायत कुण्डलु के ग्राम कुण्डलु व ऊँटपुर, ग्राम पंचायत बाहा के ग्राम उपरली बैहली व निचली बैहली , ग्राम पंचायत घड़ियाच के ग्राम टाली व छत्ररोन में चुनाव प्रचार किया

नालागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी लखविंद्र सिंह राणा द्वारा ग्राम पंचायत कुण्डलु के ग्राम कुण्डलु व ऊँटपुर, ग्राम पंचायत बाहा के ग्राम उपरली बैहली व निचली बैहली , ग्राम पंचायत घड़ियाच के ग्राम टाली व छत्ररोन में चुनाव प्रचार किया

नालागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी लखविंद्र सिंह राणा द्वारा ग्राम पंचायत कुण्डलु के ग्राम कुण्डलु व ऊँटपुर, ग्राम पंचायत बाहा के ग्राम उपरली बैहली व निचली बैहली , ग्राम पंचायत घड़ियाच के ग्राम टाली व छत्ररोन में चुनाव प्रचार किया। इस दोरान उन्होंने भाजपा की नीतियों व जन कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर भाजपा के हाथ मजबूत करने की अपील की और भाजपा को नालागढ़ से जितवाने का आग्रह किया।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी पर बोलते हुए कहा कि उनकी आपराधिक छवि किसी से छिपी नही है , राणा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नालागढ़ की जागरूक जनता ऐसी छवि के व्यक्ति को कभी नही अपनाएगी।

इस दौरान कुण्डलु पंचायत के उप प्रधान रोशन लाल, वार्ड पंच राम पाल, पूर्व प्रधान भगवती दास गौतम, पूर्व प्रधान मंजीत कौर,पूर्व वार्ड पंच अनिता देवी, पूर्व वार्ड पंच गुरमीत कौर, पूर्व उप प्रधान धनी राम, नंबरदार प्यारा सिंह, दयाल सिंह राणा, रोशन सिंह राणा, राम नाथ राणा, विजय पाल राणा, मनोहर लाल राणा, प्रदीप राणा, तारा चंद, श्याम लाल राणा, चमन लाल राणा, मोनू राणा, बग्गा राम धीमान, लखन पाल शर्मा, बलिया राम, नितिन बावा, सुखु धार,शंकर दास, चौधरी सुखराम राणा, बलवंत राणा, विश्व नाथ धीमान, चूड़ा राम, काकू, धर्मपाल शर्मा, हरि किशन राणा, गुरबचन पिंकी, कृष्णा देवी, कमला देवी,पालो देवी, नीलम, द्रौपदी, मलका, सुभद्रा, भागो देवी, कृष्णा देवी, सुमन, निर्मला एवं अन्य उपस्थित रहे।