Nancy Pelosi Taiwan: अमेरिका ने ताइवान के पास तैनात किए महाव‍िनाशक युद्धपोत, सबमरीन, पेलोसी कर सकती हैं दौरा, चीन लाल

US Deploys Aircraft Carrier Taiwan China: अमेरिका ने अपने परमाणु बम से लैस दो एयरक्राफ्ट कैरियर, दर्जनों युद्धपोत और तीन किलर पनडुब्बियों को ताइवान की सीमा के पास जापान में तैनात किया है। अमेरिकी संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा की अटकलों के बीच अमेरिका ने यह तैनाती की है। चीन इससे बहुत भड़का हुआ है।

us-navy
अमेरिकी नौसेना ने ताइवान के पास एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात किए
टोक्‍यो: चीन की धमकी से बेअसर अमेरिकी सेना ने देश की संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। अमेरिकी नौसेना अपने महाव‍िनाशक एयरक्राफ्ट कैरियर और विशाल प्‍लेन को ताइवान की सीमा के पास तैनात कर रही है। नैंसी पेलोसी की यात्रा की अभी अमेरिका की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं ताइवान की मीडिया ने दावा किया है कि नैंसी पेलोसी मंगलवार की शाम को राजधानी ताइपे पहुंच सकती हैं। इस बीच चीन ने एक बार से चेतावनी दी है।

जापानी अखबार निक्‍कई एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले अमेरिकी सेना ने नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा का विरोध किया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह अब नैंसी पेलोसी के विमान के लिए एक बफर जोन बना रही है। पेलोसी अगर ताइवान जाने का विवादित फैसला करती हैं तो यह बफर जोन बहुत जरूरी है। चीन ने धमकी दी है कि नैंसी पेलोसी अगर ताइवान जाती हैं तो उसकी सेना चुप नहीं बैठेगी। चीन के सरकारी मीडिया ने धमकी दी है कि पीएलए के फाइटर जेट कार्रवाई करेंगे।

मंगलवार शाम को ताइपे पहुंच सकती हैं नैंसी पेलोसी
चीन की कार्रवाई की धमकी से पूरे पूर्वी एशिया में बहुत तेजी से तनाव काफी बढ़ गया है। यह अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की इच्‍छा के व‍िपरीत है। बाइडन चीन के सामानों पर लगे कुछ टैरिफ घटाना चाहते हैं ताकि महंगाई को काबू में किया जा सके, वहीं चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग अपने तीसरे कार्यकाल के लिए घरेलू मोर्चे पर कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। ताइवान के TVBS नेटवर्क की एक रिपोर्टर ने दावा किया है कि नैंसी पेलोसी मंगलवार शाम को ताइपे पहुंच सकती हैं।

नैंसी पेलोसी और उनके साथ सांसदों का एक दल सोमवार को सिंगापुर पहुंचा है। नैंसी पेलोसी एक सैन्‍य व‍िमान C-40C से वॉशिंगटन से रवाना हुई हैं। इस बीच सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा कि पेलोसी ने प्रधानमंत्री ली हसिइन लूंग से मुलाकात की है। पेलोसी का मलेशिया, जापान और साउथ कोरिया जाने का कार्यक्रम है। उन्‍होंने अभी तक अपनी ताइवान यात्रा के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। अमेरिका ने महाविनाशक परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन, जापान के ओकिनावा के पास तैनात एसॉल्‍ट शिप यूएसएस त्रिपोली और यूएसएस अमेरिका को जापान के सासेबो में तैनात किया है।

अमेरिका ने एयरक्राफ्ट कैरियर, 36 युद्धपोत, सबमरीन तैनात किया
इसके अलावा प्रशांत महासागर में एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस अब्राहम लिंकन, लैंडिंग हेलिकॉप्‍टर डॉक यूएसएस इसेक्‍स, 36 अन्‍य युद्धपोत, तीन सबमरीन हवाई द्वीप में रिमपैक अभ्‍यास में हिस्‍सा ले रहे हैं। उन्‍हें ताइवान की ओर मोड़ा जा सकता है। वहीं अमेरिका के दो एचसी- 130 जे विमान भी ओकिनावा पहुंच गए हैं। उनके साथ कई केसी-135 टैंकर भी पहुंचे हैं जो हवा में तेल भर सकते हैं। जापान के ओसाका में प्रफेसर माशाहिरो मत्‍सूमूरा ने कहा, ‘अगर पेलोसी ताइवान जाती हैं तो राजनयिक प्रोटोकॉल बहुत जरूरी होगा। उन्‍होंने कहा कि ताइवान की प्रेसिडेंट से उनका मिलना भड़काने वाला हो सकता है।’ उधर, जापान की नौसेना भी अमेरिका के साथ रिमपैक में हिस्‍सा ले रही है, इसलिए वह ज्‍यादा तैयार नहीं दिखाई दे रही है।