नप परवाणू को जल्द मिलने वाला है अंतराष्टीय मानकों वाला बास्केट बाल , बैडमिंटन बालीबाल कोर्ट

l उक्त कोर्ट को बनाने को 1लाख 75 हजार रुपए खर्च होंगे l ये कहना है नप परवाणू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा का l उन्होंने कहा की पहले भी यहा बैडमिंटन व बास्केट बॉल कोर उपलब्ध था लेकिन काफी समय से उक्त कोर्ट जगह जगह से टूट जाने से खिलाड़ियों को चोट लगने का डर हर समय बना रहता है वही जो बैडमिंटन कोर्ट बना है वह भी छोटा होने की बजह से खेलने आने वाले खिलाड़ियों ने इसके विस्तार करने की बार बार मांग उठाई जा रही थी नप परवाणू के मनोनीत पार्षद सुखविंद सिंह मंगा ने भी नप से इसका सज्ञान लेने को कहा जिस पर नप परवाणू ने इसको गंभीरता से लेते हुए उक्त बैडमिंटन कोर्ट को बड़ा करने और बास्केट बाल कोर्ट को सुधारने हेतु बीड़ा उठाया जिसकी डी पी आर कनिष्ठ अभियंता से मांगी थी जिस पर अब कार्य भी शुरू कर दिया है l
1 परवाणू नप को जल्द मिलेगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेडमिंटन, बास्केटबाल, बालीबाल कोर्ट l
2 उक्त कोर्ट की खस्ताहाल को सुधारने की मांग कई बार उठ चुकी है l