Naseem Shah: भाई, मेरी इंग्लिश खत्म… पत्रकार ने अंग्रेजी में पूछा सवाल, पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह ने सरेंडर कर दिया

Naseem Shah press conference: नसीम शाह ने एशिया कप 2022 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिसमें इंजर्ड होने के बावजूद विकेट झटके, रन रोके और जरूरत पड़ने पर छक्का मारकर टीम को जीत भी दिलाई।

NASEEM SHAH PRESS CONFERENCE

नई दिल्ली: नसीम शाह पाकिस्तान की युवा सनसनी हैं। वाइट बॉल फॉर्मेट में तूफानी गेंदबाजी करते हैं। लोगों का अपना मुरीद बना चुके हैं। अब टेस्ट क्रिकेट के लिए भी पूरी तरह तैयार है। इंग्लैंड की टीम अरसे बाद पाकिस्तानी दौरे पर है। 19 वर्षीय राइट आर्म फास्ट बॉलर नसीम शाह अब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के मेन गेंदबाजों में से एक हैं। 1 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले नसीम शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए, जहां एक सवाल के जवाब पर उन्होंने हंसा-हंसाकर लोगों को लोटपोट कर दिया।

एक रिपोर्टर ने नसीम से जेम्स एंडरसन के पिछले दो दशकों में खेल में योगदान के बारे में पूछा। एंडरसन के इतने लंबे करियर पर शाह ने कहा, ‘वह महान खिलाड़ी हैं, हम उनसे काफी कुछ सीखते हैं और जब भी हम मिलते हैं हम कुछ न कुछ चर्चा करते हैं। वह 40 साल की उम्र में भी खेल रहे हैं और फिट है, इसलिए आप कल्पना कर सकते हैं कि वह कितनी मेहनत कर रहे हैं।

इसके बाद रिपोर्टर ने नसीम शाह से स्पीड और स्किल पर भी एक सवाल पूछ लिया। नसीम ने यहां बड़ी बेबाकी से जवाब दिया कि वह केवल 30 परसेंट अंग्रेजी ही जानते हैं और उसमें और कुछ नहीं जोड़ सकते। नसीम की इस बात से पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। नसीम ने कहा, ‘भाई…. मैं बस 30 पर्सेंट इंग्लिश जानता हूं। मेरी इंग्लिश अब खत्म हो गई है, ओके?

इंजर्ड होने के चलते टेस्ट सीरीज में शाहीन शाह अफरीदी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में नसीम नई गेंद से टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। नसीम ने एशिय कप के पांच मैचों में सात विकेट लिए थे, लेकिन इसके बाद वह टी-20 विश्व कप 2022 में सात मैचों में तीन विकेट ही झटक पाए। वैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को अपने शेष पांच मैचों में से अधिकतर जीतना होगा।