मेरठ में बोले नसीमुद्दीन सिद्दीकी- इंदिरा गांधी ने सीने पर खाईं 36 गोलियां, न होने दिए देश के टुकड़े

सोमवार को मेरठ में जिमखाना स्थित अपार चेंबर पहुंचे उप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में बात की।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी
नसीमुद्दीन सिद्दीकी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सीने पर 36 गोलियां खाईं, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने शरीर के टुकड़े-टुकड़े करा लिए लेकिन देश को आंच नहीं आने दी। सोमवार को मेरठ के जिमखाना स्थित अपार चेंबर पहुंचे उप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने ये बातें कहीं। उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा पार्टी के लोग कांग्रेस पर सवाल उठाती है। हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, भाजपाई सवाल उठा रहे हैं। वह पार्टी जिसने देश के लिए कोई बलिदान नहीं दिया। राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक 36 सौ किमी. पैदल यात्रा कर रहे हैं, तक भाजपाई 72 सौ किमी. पद यात्रा करे। आज जाति-धर्म, हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांटने की राजनीति हो रही है, क्या इससे पहले जाति बिरादरियां नहीं थी। लेकिन अभी इन बातों को उठाया जा रहा है।

नगर निकाय चुनाव को लेकर गुटबाजी छोड़ एक हो जाने की अपील की। उन्होंने कहा जिले में और 14 जिलों में गुटबाजी रहेगी या नसीमुद्दीन सिद्दीकी रहेगा। गुटबाजी बिल्कुल भी नहीं चलेगी, पार्टी को मेहनत से सींचना है। सभी पदाधिकारी हर महीने कार्य डायरी में लिखेंगे।

कहा कि हर महीने बैठक में उसकी रिपोर्ट होगी, कार्यकर्ताओं का मोबाइल नंबर तक लिखना होगा। स्थानीय निकाय चुनाव तक संगठन में कोई बदलाव नहीं होगा। सभी को काम करना होगा। उन्होंने पदाधिकारी बनकर बैठे लोगों को अगाह किया, काम नहीं तो पद पर बैठने का अधिकार नहीं है। मात्र पद पर बैठकर काम नहीं चलेगा।