VIDEO | सोनाटा के घड़ी दिया दऽ पिया | #Priyanka Singh | #Rajshree Yadav Guddi | Bhojpuri Song 2022: सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने टैलेंट के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. उनका जादू भोजपुरी पसंद करने वालों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वे अब तक भोजपुरी के सैकड़ों गाने गा जा चुकी हैं और उनके लाखों फैंस हैं और उनके गाने भी खूब पसंद किए जाते हैं. प्रियंका ने भोजपुरी के सभी बड़े सिंगर्स (Priyanka Singh Songs) के साथ हिट गाने के दिए हैं, जो यूट्यूब पर छाए हुए हैं. इसी कड़ी में प्रियंका सिंह का नया सांग ‘सोनाटा के घड़ी दिया दs पिया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.
गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की न्यूकमर अभिनेत्री राजश्री (गुड्डी) फिल्माया गया है. गाने में अभिनेत्री अपने ऑनस्क्रीन पति से कहती है कि पहली बार आईने तोहरे संग बाजार घुमें न दे तोहरा खर्चा का मार एक ही डिमांड ब पूरा कराई दो ए पिया जुड़ा दो न जिया सोनाटा के घड़ी दिया दs ए पिया. गाने में राजश्री का परफॉर्मेंस करते हुए अपने रेट्रो लुक में दर्शा रही हैं. वीडियो में अपने एक्सप्रेशन से लोगों को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही है. गाने के लोकेशन में गांव के घरों की झलक दिखाई गई है.
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत गाना ‘सोनाटा के घड़ी दिया दs पिया’ के लेखक आज़ाद सिंह ने लिखा है जबकि इसका संगीत विवेक सिंह ने दिया है. सॉन्ग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और इसका निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है जबकि इसकी कोरियोग्राफ बॉबी जैक्सन ने की है. प्रियंका सिंह द्वारा गया गाना ‘नथुनिया’ (Nathuniya) भी भोजपुरी का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग हैं जिसमें खेसारी लाल और अर्शिया अर्शी की लव कैमिस्ट्री देखने को मिलती है.