नाटी किंग ने नचाया शिमला

समर फेस्टिवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कुलदीप शर्मा ने खूब बांधा समां

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
शिमला में शुरू हुए चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने सभी का मन मोह लिया। उनके तरानों पर लोग ऐसे थिरके कि न तो कुलदीप शर्मा की गायकी बंद हुई और न ही लोग अपने आप को नाचने से रोक नहीं पाए। नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर खूब धमाल मचाया। पहाड़ी नाटी रिमिक्स किंग कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी तरानों से उपस्थित पंडाल को झूमने को विवश कर दिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। उन्होंने बालीवुड गीतों की भी झड़ी लगाई। दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि डीसी शिमला आदित्य नेगी रहे।

विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने भी दी प्रस्तुति
नाटी किंग कुलदीप शर्मा से पहले भी विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोहा। स्थानीय कलाकारों को भी समय दिया गया और उन्होंने भी अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन किया। इनमें पहाड़ी गायक धोखा फेम लोकिंद्र चौहानए करसोग के गायक नरेश भारद्वाजए इंडियन आइडल फेम गीता भारद्वाज आदि कलाकारों ने खूब समां बांधा।

सद्गुरु माता की वंदन के साथ कार्यक्रम शुरू
नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने सद्गुरु माता को नमन व वंदन करके कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने लागा ढोला रा ढमाका महारा हिमाचल बड़ा न, बांका से गीतों की झड़ी लगानी शुरू की। इसके बाद विमला तेरे होटलेए मूंद ओ ऐ मिलदी शिमले बाजारे प्यारी रूमतियेए,रोहडू़ जाणा मेरी आमिये, बाशो कांडे रे मोरो हाये इली, मेरीए कालिये रो हांडो रे, नाको रा कोका आज कल री छोरी देओ धोखा, शिल्पा शिमला आलिये, छेलू मामा छुपिया मामा, खाणा पीणा आनंद लेणा ओ गंभरिये, असां आज के प्रौणे ठेकेदारणिये, साहिबा री बीबीयेए नीलिमा नीलिमा, पानी री टंकी ओ भाई रामा, ओ लाड़ी शांता, बण ठण चली जातरे, कांडा चुटा कुंबरा रे, अखिटी मिलाई जाए शुकी धारों दा डेरा आदि की प्रस्तुतियों से खूब धमाल मचाया, जबकि बॉलीवुड गीतों से भी लोगों का मनोरंजन किया।