पांवटा साहिब में सांस्कृतिक संध्या में गायक कुलदीप शर्मा ने अपने मशहूर पहाड़ी रैप सांग प्रस्तुत कर वहां उपस्थित लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। सबसे पहले पांवटा में होली मेले की पहेली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर परिषद निर्मल कौर ने किया।
स्थानीय कलाकरों ने अपनी प्रस्तुितयां दी। शाम करीब आठ बजे पहेली सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार कुलदीप शर्मा ने मंच संभाला। उन्होंने अपनी सबसे पहली एलबम रुला गया सपना के गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
उसके बाद पहाड़ी बंदे, दरोगा जी, बडिय़ांंं जो तुड़का लाणा, शिल्पा शिमले वालिये, बिमला तेरे होटल ,रोहड़ू जाना मेरी अम्मिये रोहड़ू जाणा हो गीत गाकर पंडाल में पहुंचे हजारो दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि निर्मल कौर ने कहा की मेले हमारे देश की परंपरा है। इस दौरान उन्होंने कहा की मेले के दौरान लोगो में आपसी भाईचारा और प्यार बढ़ाता है।