दारुल उलूम में मदरसों का सम्मेलन शुरू हो चुका है। दारूल उलूम से संबद्ध कुल हिंद-राब्ता-ए-मदारिस से जुड़े देश भर के करीब 4500 मदरसों के संचालक सम्मेलन में मौजूद हैं।
उत्तर प्रदेश के देवबंद में दारुल उलूम में कुलहिंद राब्ता-ए-मदारिस इस्लामिया की ओर से मदरसों के राष्ट्रीय सम्मेलन आज से शुरू हो गए। शनिवार सुबह से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। बाहर से आने वाले लोग दारुल उलूम परिसर में बनाए गए काउंटरों पर एंट्री करा रहे हैं। रविवार को सुबह सम्मेलन का आगाज हुआ। मदरसों के संचालन में आने वाली समस्याओं और शिक्षा की बेहतरी पर मंथन किया जा रहा है।