सोलन की नौणी पंचायत में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान मदन हिमाचली ने की। नौणी पंचायत के प्रतिनिधियों ने स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल के तहत पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली । विशेष बैठक के दौरान , पंचायत के विभिन्न मुद्दों पर, चर्चा की गई | वही इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने नौणी पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए चर्चा की। और नौणी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए अपने अपने कीमती सुझाव भी दिए। वहीँ पंचायत के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर पंचायत प्रधान मदन हिमाचली ने कहा कि मुख्यमंत्री को लगातार झंडा न फहराने की धमकी मिल रही है। जिसका वह पुरजोर विरोध करते है। उन्होंने कहा कि इस धमकी के विरोध स्वरूप समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने फैसला लिया है कि उनकी समूची पंचायत के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत को स्वच्छ बनाने की सभी ने शपथ ली है और यह फैंसला लिया है कि पंचायत के सभी वार्डों को प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा। सभी वार्डो को कूड़ा मुक्त किया जाएगा।