नेशनल हेराल्ड केसः ED के समन को लेकर 12 जून को पूरे देश में प्रेस कांफ्रेंस करेगी कांग्रेस

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के समन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब करने के मुद्दे पर कांग्रेस कल 12 जून को देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहीं सोनिया गांधी को ईडी ने समन की नई तारीख दी है. एजेंसी ने अब सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. हालांकि इससे पहले ईडी ने 8 जून को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पेश नहीं हो पाई थीं. वहीं राहुल गांधी को ईडी ने 13 जून को तलब किया है.

12 जून को ईडी के समन को लेकर कांग्रेस प्रेस कांफ्रेंस करेगी

शुक्रवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भगवा पार्टी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को डराना चाहती है. साथ ही यह भी कहा कि राहुल गांधी समन का पालन करेंगे और नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में ईडी कार्यालय जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी लाकर सोनिया और राहुल गांधी को डराना चाहती है. राहुल गांधी जिस तारीख को बुलाए गए हैं, उस दिन जा रहे हैं. हम शांति से अपने नेताओं के साथ जाएंगे. हमारी पार्टी और नेताओं के खिलाफ साजिश है.

रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह की आलोचना करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि यह कहने वाले व्यक्ति को बताया जाना चाहिए कि भाजपा के दलाल के रूप में काम करने से आपको विधायक पद मिला है. यदि आप इसे और अधिक करते हैं तो आप भी सांसद पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने कांग्रेस को पीएम मोदी से सबक सीखने की नसीहत दी थी. बता दें कि राहुल गांधी को ईडी ने 13 जून को नेशनल हेराल्ड अखबार-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है.