सोलन में राष्ट्रीय स्तरीय , कूडो प्रतियोगिता ,का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे, भारतवर्ष से करीबन 1500 , प्रतिभागी भाग लेंगें। इस प्रतियोगिता में ,अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ,खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत कर रहे है। यह जानकारी ,कूडो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, अजय जसवाल ने मीडिया को दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि , इस प्रतियोगिता में ,हर उम्र के खिलाड़ी भाग ले रहे है। कोरोना लॉक डाउन के चलते, यह प्रतियोगिता काफी समय से, नही हो पाई थी। लेकिन अब हिमाचल को, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में, मेजबानी करने का मौका मिला है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय जसवाल ने बताया कि, 2 से 7 सितंबर को , यह प्रतियोगिता ग्रीन हिल्स कॉलेज में, आयोजित की जाएगी । जिसमे महिला और पुरुष, दोनों भाग लेंगे। उन्होंने बताया की, देश भर से , 28 राज्यों की टीमें भाग लेंगी | हिमाचल के पांच जिलों से, करीबन 100 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में , अपना दमखम दिखाएंगे । उन्होंने बताया, इस खेल से जहां एक ओर ,खिलाड़ियों को, अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का, मौका मिलता है । वहीं, विशेषकर युवतियों को ,आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जाते है। इस लिए, इस खेल में युवतियों को ,अधिक भाग लेना चाहिए।उन्होंने बताया कि, इस प्रतियोगिता में ,हिमाचल के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें , इस लिए उनकी तैयारियां करवाई जा रही है।