सरकाघाट के विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ठाकुर ने महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश खंड गोपालपुर के साथ अंबेडकर भवन भाबला में राष्ट्रीय पोषण-आहार दिवस मनाया। विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि जयराम सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना प्रदेश में शुरू की है जिसपर 65 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं।
बच्चे हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिये पोषण-आहार का विशेष महत्व है। विधायक ने लोगों से आग्रह किया कि पोषण के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा की जाये ताकि कुपोषण की चुनौती का सामना किया जा सके।
इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री राम लाल कौशल, बी.डी.सी. सदस्य चंद्रमणी, खुडला पंचायत प्रधान तारा चंद व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।